कुमार सानू का रेस्तरां खाने के साथ परोसेगा पुरानी यादें

कुमार सानू का रेस्तरां खाने के साथ परोसेगा पुरानी यादें

कोलकाता। लोकप्रिय बॉलीवुड गायक कुमार सानू ने शहर में एक रेस्तरां खोला है। यहां खाने के शौकीन लजीज कबाब और टिक्का के साथ गायक के ९०वें दशक के गानों का लुत्फ उठा सकते हैं। इस रेस्तरां का नाम ’’दम लगा के हईशा’’ रखा गया है। यह नाम वर्ष २०१५ की रोमांटिक फिल्म से लिया गया है। यहां गायक के कामों और जीवन की झलक भी लोगों को मिलेगी। सानू ने कहा, ’’मेरे प्रशंसक संगीत की दुनिया में मेरी यात्रा के बारे में जान सकेंगे कि मैं यहां तक कैसे पहुंचा, युगल गाने मेरे साथ कौन गाता था और किन संगीतकारों के साथ मैंने काम किया।’’ इस रेस्तरां का उद्घाटन अभिनेता प्रोसेनजीत चटर्जी ने दुर्गा पूजा से पहले किया था।

About The Author: Dakshin Bharat