हर क्षेत्र में महिलायें कर रही है बेहतर प्रदर्शन : तापसी

हर क्षेत्र में महिलायें कर रही है बेहतर प्रदर्शन : तापसी

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू का कहना है कि महिलायें अब हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर रही है। तापसी पन्नू को जीएसके कंज्यूमर हेल्थकेयर विमेन हॉरलिक्स का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है, जिसे विशेष रूप से महिला पोषण संबंधी जरूरतों के लिए तैयार किया गया है। तापसी पन्नू ने कहा, आज महिलाएं जीवन के सभी क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं और इस यात्रा की सफलता में एक स्वस्थ शरीर महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। विमेन हॉरलिक्स हमारी नींव को मजबूत करने में एक अभिन्न भूमिका निभाता है। मैं इस ब्रांड के साथ मिलकर हड्डियों को मजबूत बनाने संबंधी जागरूकता फैलाने के उनके उद्देश्य को लेकर आशान्वित हूं।

About The Author: Dakshin Bharat