मुंबई। बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता विवेक ओबेरॉय अपनी आने वाली फिल्म राय में अंडरवर्ल्ड डॉन के किरदार में नजर आयेंगे। विवेक फिल्म राय में पूर्व अंडरवर्ल्ड डॉन मुथप्पा राय का किरदार निभा रहे हैं। उनका कहना है कि वह इस तरह के किरदार को मानवीय दृष्टिकोण से देखना पसंद करते हैं और इसे अच्छे या बुरे, सकारात्मक और नकारात्मक के रूप में नहीं देखते। मेरे लिए ये किरदार वास्तविक हैं, वे नकारात्मक नहीं हैं। जब मैं किरदार निभा रहा होता हूं तो मैं उनके दृष्टिकोण के हिसाब से निभाता हूं। वे कुछ लोगों के लिए नकारात्मक हो सकते हैं जिनका मानना है कि वे नकारात्मक हैं और मानते हैं कि वे कानून के खिलाफ हैं, लेकिन काफी लोगों के लिए वे नायक होते हैं, इसलिए मैं इसे मानवीय नजरिए से देखता हूं और इसे सकारात्मक या नकारात्मक के रूप में नहीं तौलता।
अंडरवर्ल्ड डॉन के किरदार में नजर आयेंगे विवेक ओबेरॉय
अंडरवर्ल्ड डॉन के किरदार में नजर आयेंगे विवेक ओबेरॉय