जो भी किया दिल से किया : दीपिका

जो भी किया दिल से किया : दीपिका

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पाादुकोण का कहना है कि उन्होंने जो काम किया है वह पूरे दिल से किया है। बॉलीवुड में दीपिका चोटी की अभिनेत्री के तौर पर शुमार की जाती है। दीपिका ने अपनी फिल्मों के जरिए हर वर्ग के लोगों को कनेक्ट किया है। दीपिका ने कहा, बहुत अच्छा लगता है,मेरे माता-पिता को इस बात से खुशी होती है कि आज मैं इस मुकाम पर हूं। मैंने कभी कुछ अलग नहीं किया है, मैंने वही किया है,जो मुझे सही लगा। जो भी किया है दिल से किया है। दीपिका से जब पूछा गया कि वह यंग ल़डकियों की आइकॉन है, ल़डकियां उनके जैसी बनना चाहती हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि जब दीपिका कर सकती हैं तो हम क्यों नहीं। दीपिका ने कहा, मैं उन्हें यही कहना चाहूंगी कि एक वक्त था जब मुझे ऐसा लगता था कि हीरोइन बनने के लिए मुझे अलग बनना प़डेगा। मुझे कुछ ऐसा बनना प़डेगा, जो कि मैं नहीं हूं। लेकिन मैंने धीरे-धीरे समझा कि मैं अजीब फील कर रही हूं, जो कर रही थी वह मैं थी ही नहीं। फिर ’’कॉकटेल’’ के बाद मुझे अनुभव हुआ कि यदि मैं खुश रहना चाहती हूं तो मुझे अपनेआप में जो मैं हूं वह होना जरूरी है और उसी के बाद लोगों ने मेरे करियर में देखा है कि मैं जो कर रही हूं, लोग उसे स्वीकार कर रहे हैं।

About The Author: Dakshin Bharat