मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अरबाज खान का कहना है कि वह सनी लियोनी के साथ फिर से काम करना चाहते हैं। अरबाज ने सनी के साथ फिल्म तेरा इंतजार में काम किया है। अरबाज का कहना है कि वह सनी लियोनी साथ फिर काम करना पंसद करेंगे। अरबाज खान ने हाल ही में बताया है कि वह ’’दबंग-३’’ की शूटिंग अगले साल के मध्य में शुरू करेंगे। अरबाज से जब पूछा गया कि वह वह अपनी अगली फिल्म में सनी के साथ काम करेंगे तब इस बात पर अरबाज ने कहा,‘यदि मुझे सनी के साथ काम करने का मौका मिलता है तो मैं उनके साथ काम करना पसंद करूंगा। फिल्म ’’दबंग-३’’ की कहानी के हिसाब से जरूरत प़डने पर सनी को लिया जाएगा। गौरतलब है कि राजीव वालिया निर्देशित फिल्म ’’तेरा इंतजार’’ में अरबाज खान, सनी लियोनी, सलिल अंकोला, सुधा चंद्रन और आर्य बब्बर महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म २४ नवंबर को रिलीज हो रही है।
सनी लियोनी के साथ काम करना चाहते हैं अरबाज
सनी लियोनी के साथ काम करना चाहते हैं अरबाज