मुंबई। बॉलीवुड के माचो मैन संजय दत्त की फिल्म मुन्नाभाई ३ अगले साल शुरू हो सकती है। विदु विनोद चोप़डा निर्मित और राज कुमार हिरानी निर्देशित मुन्ना भाई एमबीबीएस और फिल्म के दूसरे संस्करण लगे रहो मुन्ना भाई को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था । संजय दत्त के करियर में मुन्नाभाई सीरी़ज की फिल्मों का अहम योगदान रहा है। फिल्म के तीसरे भाग को लेकर संजय दत्त के प्रशंसक काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं।अब इंत़जार की घि़डयां ख़त्म होने वाली है। मुन्नाभाई का तीसरा भाग अगले साल यानी वर्ष २०१८ में जून या जुलाई से ़फ्लोर पर जाएगा।
अगले साल शुरू होगी मुन्नाभाई-3
अगले साल शुरू होगी मुन्नाभाई-3