मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का कहना है कि उनकी पोती आराध्या की मौजूदगी उनके घर और जीवन में खुशियां लाती है। अमिताभ ने आराध्या के छठे जन्मदिन पर अपने ब्लॉग में लिखा, उसकी मौजूदगी घर में खुशियां लाती है और वातावरण में वह खुद को उज्जवल और मनोहर रूप से पेश करती है। अमिताभ ने ट्विटर पर आराध्या के साथ एक तस्वीर साझा की। तस्वीर में वह पोस्टर पक़डे और कैमरे के सामने काफी खुश दिख रही है। उन्होंने कहा, हमसे वह ब़डों की तरह बातें करती है जबकि वह केवल छह वर्ष की है।
अराध्या की मौजूदगी जीवन में खुशियां लाती है : अमिताभ
अराध्या की मौजूदगी जीवन में खुशियां लाती है : अमिताभ