फुझोऊ (चीन)। भारत की स्टार शटलर साइना नेहवाल ने चाइना ओपन सुपर सीरी़ज प्रीमियर बैडमिंटन टूर्नामेंट में विजयी शुरुआत करते हुए बुधवार को महिला एकल के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया।विश्व की ११वें नंबर की खिला़डी साइना ने महिला एकल के पहले दौर में अमेरिका की बेइवेन झांग को ३० मिनट तक चले मुकाबले में लगातार गेमों में २१-१२, २१-१३ से हराया। साइना की १२वीं रैंकिंग की झांग के खिलाफ करियर में तीसरे मुकाबले में यह तीसरी जीत है। उन्होंने इससे पहले अमेरिकी खिला़डी को तीन वर्ष पहले २०१४ में दो बार हराया था।भारतीय खिला़डी अब दूसरे दौर में पांचवीं सीड जापान की अकाने यामागुची से मुकाबले के लिए उतरेंगी। हालांकि ओलंपिक पदक विजेता साइना के लिए यह राउंड आसान नहीं होगा क्योंकि विश्व में चौथे नंबर की जापानी खिला़डी साइना को करियर में चार में से तीन मुकाबलों में मात दे चुकी हैं और ये तीनों मैच इसी वर्ष खेले गए हैं।हालांकि पुरुष युगल में सात्विसेराज रानकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय जो़डी का सफर हार के साथ समाप्त हो गया। भारतीय जो़डी को पांचवीं वरीय चीन के लियू चेंग और झांग नान की जो़डी के हाथों ३६ मिनट में १३-२१, १३-२१ से शिकस्त झेलनी प़डी।
साइना दूसरे दौर में
साइना दूसरे दौर में