मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री तब्बू ने अनारकली ऑफ आरा फेम निर्देशक अविनाश दास को सरप्राइज देकर चकित कर दिया है। तब्बू ने अविनाश से एक वादा किया था और उसे पूरा कर उनका दिल जीत लिया है। अविनाश ने ट्विटर पर कहा, चंडीग़ढ से मुंबई लौटा तो एक सरप्राइ़ज मेरा इंत़जार कर रहा था। तीन कार्टून भरी हुई किताबें घर पहुंची हुई थीं। कुछ निकाल कर मैंने तुरंत शेल़्फ में लगा ली। आप य़कीन नहीं करेंगे, ये किताबें तब्बू ने भेजी हैं। कुछ महीने पहले उनसे मुला़कात हुई थी। हिंदी को लेकर मेरे अति उत्साह से उन्हें थो़डा म़जा आ गया। मुझसे कहा कि आपको अपनी कुछ पसंदीदा हिंदी किताबें भेजूंगी। उसी व़क्त मुझसे मेरा पता लेकर रख लिया। ह़फ्ते भर मैंने किताबों का इंत़जार किया, फिर भूल गया। बात की बात बात ही तो है, बात पर किसने अमल देखा है! लेकिन कुछ लोग इतने ़जहीन होते हैं कि देर-सबेर अपने वादे पूरे कर ही देते हैं। शुक्रिया तबु, बहुत बहुत शुक्रिया। आप मेरी पसंदीदा अभिनेत्री रही हैं और इस ख़ूबसूरत हादसे के बाद मेरी पसंदीदा शख्सियत भी हो गई हैं।
तब्बू ने अविनाश दास को दिया सरप्राइज
तब्बू ने अविनाश दास को दिया सरप्राइज