मुंबई। बॉलीवुड निर्देशक अभिषेक चौबे , सुशांत सिंह राजपूत और भूमि पेडनेकर को लेकर फिल्म बनाने जा रहे हैं। ’’इश्किया’’, ’’डे़ढ इश्किया’’ और ’’उ़डता पंजाब’’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके अभिषेक चौबे अब अपनी अगली फिल्म की कहानी, ्क्रिरप्ट और स्टारकास्ट के साथ तैयार हैं। फिल्म का नाम ’’सोन चिरैया’’ बताया जा रहा है। अभिषेक ने अपनी इस फिल्म के लिए सुशांत सिंह राजपूत और भूमि पेडनेकर को मुख्य भूमिका के लिए फाइनल कर लिया है।फिल्म में मनोज बाजपेयी, आशुतोष राणा और रणवीर शौरी की भी अहम भूमिका होगी। फिल्म चंबल के डाकुओं की कहानी होगी। फिल्मों में अब तक चंबल के डाकुओं के जीवन को सिर्फ डकैती और खून-खराबा करते दिखाया गया है। अभिषेक अपनी फिल्म में इन डाकुओं के जीवन के दूसरे पहलू को दिखाने वाले हैं। फिल्म में डाकुओं की कहानी के साथ-साथ सुशांत और भूमि का एक रोमांटिक ऐंगल भी दिखाया जाएगा।
भूमि , सुशांत को लेकर बनेगी ‘सोन चिरैया’
भूमि , सुशांत को लेकर बनेगी ‘सोन चिरैया’