मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा अपने पिता शत्रुघ्न सिन्हा के साथ ’’बेटी बचाओ बेटी प़ढाओ’’ को प्रमोट करने जा रही है। सोनाक्षी और उनके पिता शत्रुघ्न ’’बेटी बचाओ बेटी प़ढाओ’’ कैम्पेन को एक फिल्म के जरिए प्रमोट करने जा रहे हैं। यह फिल्म कुल एक मिनट की होगी। इस फिल्म का नाम ’’मौके के पंख’’ होगा। इसको सोनाक्षी के भाई कुश सिन्हा निर्देशित करेंगे। यह फिल्म सरकार के कैम्पेन ’’बेटी बचाओ बेटी प़ढाओ’’ से प्रेरित है।इस फिल्म में सोनाक्षी तीन अवतार (अंतरिक्ष यात्री, बॉक्सर और वकील) में दिखेंगी। शत्रुघ्न इस फिल्म वॉइस ओवर करेंगे।कुश ने कहा, ‘मेरा मानना है कि इस फिल्म के जरिए हम लोगों की मानसिकता में थो़डा बदलाव ला सकते हैं। इससे लोग सबको एक नजर से देख सकेंगे और सबको बराबर मौके मिलेंगे। यह आदर्शवादी लगता होगा लेकिन यही ठीक है। मैं अपनी बहन और अपने पापा के साथ काम कर रहा हूं और मेरी जिम्मेदारी बनती है कि मैं उनके टैलंेट के साथ न्याय कर सकूं। यह पहला मौका है जब मेरा परिवार एक काम के लिए साथ आ रहा है। यह बेटियों के बारे में है और उन्हीं को आगे ब़ढाने की बात ही की जा रही है।
पिता के साथ ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ को प्रमोट करेंगी सोनाक्षी
पिता के साथ ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ को प्रमोट करेंगी सोनाक्षी