मुंबई। बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान का कहना है कि वह किसी को फॉलो नही करते हैं और चाहते हैं कि लोग उन्हें फॉलो करें।
शाहरूख ने कहा, मैं अपना रास्ता खुद बनाने पर विश्वास रखता हूं और इसीलिए मैं रिस्क लेने से भी नहीं डरता। मैंने देश की सबसे मंहगी फिल्म बनाई है.. जबकि मुझे पता था कि वह फ्लॉप हो जाएगी। (शायद शाहरुख रा.वन की बात कर रहे हैं) लेकिन मैं सोचता हूं कि यदि मैं भी दूसरों को ही फॉलो करूं तो मेरे शाहरुख खान होने का फायदा क्या होगा!
शाहरूख ने कहा, करियर के शुरुआत में मैं इसीलिए रिस्क लेता था.. क्योंकि मेरे पास खोने को कुछ नहीं था। और मैं अब सोचता हूं कि मेरे पास इतना है कि मैं चाहूं तो भी ये मुझसे दूर नहीं हो सकता। इसीलिए मैं जो करता हूं.. दिल से करता हूं।