तापसी पन्नू बनने जा रहीं बहू

तापसी पन्नू बनने जा रहीं बहू

मुंबई। मशहूर अदाकारा तापसी पन्नू असली जीवन में नहीं फिल्मी जीवन में बहू बनने जा रही हैं। इस फिल्म का नाम ‘मुल्क’’ है। बहू कैसी होगी, यह तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा।तापसी पन्नू ने फिल्म ‘मुल्क’’ की शूटिंग शूरू कर दी है। निर्देशक अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बन रही ये एक थ्रिलर फिल्म है। रिपोटर्स के अनुसार, तापसी इस फिल्म में दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर की बहू का किरदार निभाएंगी और एक वकील के रूप में दिखेंगी। तापसी ने एक बयान में कहा, मनोरंजक फिल्म करके एक ब्रेक लेने के बाद मैं फिर से एक ऐसी फिल्म कर रही हूं, जिससे बहस शुरू होगी और फिल्म लोगों के दिलों को भी छुएगी। यह एक सोशल थ्रिलर है और मैं इस फिल्म में विभिन्न कलाकारों के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।

About The Author: Dakshin Bharat