मुंबई। महबूब को मनाने के लिए क्या-क्या नहीं करना प़डता हैं। अभिनेत्री वाणी कपूर ने एक वीडियों सांग में यार को मनाने के लिए ऐसे ठुमके लगाये कि देखने वाले दांतों तले उंगली दबाने लगे। वाणी कपूर का नया गाना रिलीज हुआ है मैं यार मनाना नी……..। इसमें उन्होंने विंदास होकर डांस किया है। यह गाना वर्ष १९७३ में रिलीज हुई फिल्म दाग के गाने को रीमिक्स करके बनाया गया है। इस गाने को यशिता शर्मा ने गाया है और इसकी कोरियोग्राफी तुषार वालिया ने की। वाणी कपूर हाल ही में फिल्म बेफिक्रे में रणवीर कपूर के साथ नजर आयी थीं। उनको लेकर यशराज फिल्म भी एक पिक्चर बनाने जा रही है जिसमें उनमें साथ रितिक रोशन और टाइगर श्राफ भी दिखाई प़डेंगे।
यार को मनाने के लिए थिरकीं वाणी
यार को मनाने के लिए थिरकीं वाणी