वाणी करेगी शाहिद की ‘बत्ती गुल’

वाणी करेगी शाहिद की ‘बत्ती गुल’

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री वाणी कपूर सिल्वर स्क्रीन पर शाहिद कपूर के साथ काम करती नजर आ सकती हैं। ’’टॉयलेट एक प्रेम कथा’’ जैसी कामयाब फिल्म निर्देशित कर चुके नारायण सिंह शाहिद कपूर के साथ फिल्म ’’बत्ती गुल मीटर चालू’’ नाम की फिल्म बना रहे है। इस फिल्म में शाहिद के साथ इलियाना डीक्रू़ज हो सकती हैं लेकिन बात नहीं बनी। चर्चा है कि इस फिल्म के लिए वाणी कपूर को हीरोइन के रूप में चुना गया है। शुद्ध देसी रोमांस के बाद रणवीर सिंह के साथ ’’बेफिक्रे ’’में काम करके वाणी ख़ूब चर्चा में रही थीं।वाणी की शाहिद के साथ यह पहली फिल्म होगी। अगले साल प्रदर्शित होने वाली शाहिद कपूर की फिल्म ’’बत्ती गुल मीटर चालू’’ बिजली ग्राहकों से जु़डे मुद्दे की कहानी है। फिल्म में शाहिद वकील की भूमिका में हैं। यह एक ऐसे आम आदमी की कहानी है जो अपने बिजली के भारी बिल को ठीक करवाने के लिए बिजली कंपनी के चक्कर लगाता है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में अभिषेक बच्चन भी एक छोटी-सी भूमिका में ऩजर आयेंगे। फिल्म अगले साल ३१ अगस्त को रिली़ज होगी।

About The Author: Dakshin Bharat