मुंबई। यह बात हिनाखान भले ही न मानें लेकिन बिगबॉस के घर में लोग यही कह रहे हैं कि हिना अहंकारी हो गयी। बिग बॉस के घर के अंदर मौनी रॉय की एंट्री हुई वह घर में एक दिलचस्प टास्क के साथ आयीं उन्होंने घरवालों को एक पे़ड से मिलवाया। इस पे़ड का नाम था चरित्र का पे़ड। इस पे़ड पर कुछ टाइटल्स थे जो घरवालों को एक दूसरे को देने थे। इस दौरान सबसे पहले मौनी हितेन से पूछती हैं कि उनके मुताबिक घर में सब से ज्यादा क्रोध किसे आता है। इस पर हितेन पुनीष का नाम लेते हैं। इसके बाद मौनी शिल्पा से पूछती हैं कि उनके मुताबिक घर में सब से ज्यादा लोभी कौन है। तो वह कहती हैं कि अर्शी सबसे ज्यादा लोभी है। जब मौनी कहती हैं कि इसका क्या कारण है तो शिल्पा कहती हैं कि कोई एक कारण हो तो बताऊं।
हिना खान को अहंकार
हिना खान को अहंकार