Dakshin Bharat Rashtramat

अनुष्का-विराट को बिग बी का आशीर्वाद

अनुष्का-विराट को बिग बी का आशीर्वाद

मुंबई। अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को शादी करने पर ढेर सारी शुभ कामनाएं मिल रही हैं। इन दोनों के चाहने वालों की संख्या करो़डों में है। शताब्दी के नायक अमिताभ बच्चन ने अपने तरीके से उनको शुभ कामनाएं दी और कहा शादी शुदा क्लब में आपका स्वागत है।अमिताभ बच्चन ने विराट और अनुष्का को शादी की बधाई दी है। वहीं, अभिषेक बच्चन ने शादी-शुदा लोगों के क्लब में शामिल होने पर विराट और अनुष्का का स्वागत किया है। दिल ध़डकने दो में अनुष्का शर्मा के साथ काम कर चुके अनिल कपूर और उनकी बेटी सोनम कपूर ने विरुष्का को जीवन का नया चैप्टर शुरू करने के लिए विश किया है। ए दिल है मुश्किल में अनुष्का को डायरेक्ट करने वाले करण जौहर ने नवविवाहित जो़डे को सफल वैवाहिक जीवन की कामना करते हुए बधाई दी है। एक और ट्वीट में करण ने अनुष्का और विराट की शादी की फोटो की तारीफ करते हुए लिखा है कि विराट और अनुष्का की शादी की तस्वीरों ने हर किसी की रोमांटिक प्रवृत्ति को जगा दिया है। जो अकेले हैं, उन्हे टीस उठ रही होगी और जो कपल्स हैं, वो इश्क महसूस कर रहे होंगे।

About The Author: Dakshin Bharat

Dakshin Bharat  Picture