मुंबई। बॉलीवुड के जाने माने फिल्मकार-अभिनेता अरबाज खान का कहना है कि उन पर रोमांटिक रोल सूट नहीं करते हैं। बॉलीवुड में अरबाज खान की छवि रफ एंड टफ हीरो की रही है। हाल ही में अरबाज की फिल्म तेरा इंतजार प्रदर्शित हुई है। फिल्म में अरबाज की रोमांटिक भूमिका थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही। अरबाज ने कहा कि उनकी फिल्म तेरा इंतजार नहीं चल पाई। लोगों को उन्हें एक रोमांटिक फिल्म में देखने की अपेक्षा नहीं है, जिसके चलते उनकी फिल्म तेरा इंत़जार नहीं चली। अरबाज ने कहा, आप किसी भी रोल के लिए टाइप कास्ट हो सकते हो और फिर आपकी छवि उसी प्रकार की बन जाती है। मेरे विचार से आपको उसी छवि में रहते हुए धीरे-धीरे अपनी एक्टिंग स्किल्स को लेकर अलग-अलग प्रयोग करते रहना चाहिए।
रोमांटिक रोल सूट नहीं करते : अरबाज खान
रोमांटिक रोल सूट नहीं करते : अरबाज खान