मुंबई। बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान को उम्मीद है कि उनकी आने वाली फिल्म दबंग-३ दबंग सीरीज की सबसे ब़डी फिल्म साबित होगी। सलमान खान का कहना है कि उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ’’दबंग ३’’ पहले आ चुकी दोनों फिल्मों में काफी ब़डी होने वाली है। वर्ष २०१० में प्रदर्शित फिल्म दबंग को अभिनव कश्यप ने निर्देशित किया था, वहीं दबंग २ को सलमान के भाई अरबाज खान ने निर्देशित किया था। कहा जा रहा है कि इस सीरीज की तीसरी फिल्म दबंग ३ को प्रभुदेवा निर्देशित कर रहे हैं। सलमान खान ने कहा, ‘ दबंग ३ अब तक आई दोनों फिल्मों से काफी ब़डी होने वाली है। इस फिल्म में भी सोनाक्षी सिन्हा हीरोइन होंगी। मैंने हाल ही में इस फिल्म की ्क्रिरप्ट सुनी है, इसमें सब कुछ मौजूद हैं। इसमें हीरोगिरी, ड्रामा, मजाक और इमोशन सबकुछ है। यह फिल्म लोगों का भरपूर मनोरंजन करने में सफल रहेगी।
काफी बड़ी फिल्म होगी दबंग-३:सलमान
काफी बड़ी फिल्म होगी दबंग-३:सलमान