मुंबई। एकता कपूर के सुपरहिट शो नागिन से अदा खान और मॉनी रॉय ने विदाई ले ली है और अब इनके बाद इस खबर को लेकर काफी चर्चाएं थीं कि अगली नागिन कौन बनेंगी। एकता का यह काफी लोकप्रिय और सफल प्रोजेक्ट रहा है। जाहिर है, वह किसी ऐसे चेहरे को ही यह जिम्मेदारी सौंपतीं जो लोकप्रिय हो। एकता कपूर ने निर्णय ले लिया है कि मॉनी रॉय की जगह अब क्रिस्टल नागिन बनेंगी और उन्हें यह जिम्मेदारी सौंप दी गयी है। एकता कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें केवल नागिन के किरदार की अभिनेत्री की आंखें नजर आ रही हैं। जाहिर है कि एकता ने क्लू दिया है कि वह कौन हैं। एकता सुरभि ज्योति और क्रिस्टल के बीच चुनाव करने वाली थीं कि वह किसे मुख्य किरदार में ढालें। अंत में उन्हें क्रिस्टल सबसे उचित लगीं।
अब क्रिस्टल बनेंगी नागिन
अब क्रिस्टल बनेंगी नागिन