मुंबई। छोटे नवाब अर्थात सैफ अली खान इन दिनों बहुत खुश हैं क्योंकि उनकी बेटी सारा अली की फिल्म रिलीज होने वाली है। सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। ऐसे में सारा के पिता सैफ उनकी फिल्म को लेकर खासे उत्साहित हैं। अभिनेता सैफ अली खान अपनी बेटी सारा की केदारनाथ फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं और उनका कहना है कि यह ऐसा है जैसे उनकी फिल्म प्रदर्शित हो रही है। वर्ष २०१८ में सैफ की कालाकांडी फिल्म आने वाली है जबकि इसी साल दिसम्बर में सारा की पहली फिल्म केदारनाथ प्रदर्शित होगी। उनकी प्रदर्शित हो रही फिल्म के साल ही बेटी की फिल्म प्रदर्शित होने को लेकर उनके अहसास के बारे में पूछे जाने पर सैफ ने यहां संवाददाताओं को बताया, मैं खुश हूं, मैं उसको लेकर उत्साहित हूं। मुझे लगता है कि जब हम फिल्म प्रदर्शित करने के करीब होंगे तो यह कुछ ऐसा होगा जैसे मेरी ही फिल्म प्रदर्शित हो रही है। फिल्म का फसर्ट लुक हाल ही में जारी किया गया है और सैफ का कहना है कि वह आश्वस्त हैं कि वह (सारा) बहुत अच्छा करेगी।
सैफ अली की खुशी
सैफ अली की खुशी