मुंबई। बॉलीवुड के जाने माने फिल्मकार विशाल भारद्वाज, कृति सैनन को लेकर फिल्म बनाने जा रहे हैं। वर्ष २०१४ में प्रदर्शित फिल्म हीरोपंती से अपने कैरियर की शुरूआत करने वाली कृति की इस वर्ष फिल्म बरेली की ब़र्फी प्रदर्शित हुई जिसमें उनके अभिनय को बेहद पसंद किया गया। विशाल भारद्वाज, कृति सैनन को लेकर फिल्म बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म का नाम छुरियां बताया जाता है। फिल्म की कहानी दो बहनों की है जिनके बीच तग़डी राइवलरी है। दोनों के बीच इस तरह का झग़डा है कि न सि़र्फ उन दोनों के बीच अक्सर गाली-गलौच होती है बल्कि नौबत छुरी निकल कर एक दूसरे पर वार करने की भी आती है। विशाल की इस फिल्म में कृति दो बहनों में छोटी बहन का किरदार निभाएंगी। फिल्म में अभी तक ब़डी बहन के किरदार के लिए नाम फाइनल नहीं हुआ है जबकि इस रेस में श्रद्धा कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, भूमि पेडनेकर और परिणीति चोप़डा के नाम हैं। वाणी कपूर से भी बात की जा रही है। फिल्म की कहानी राजस्थान की पृष्ठभूमि में है और स्टारकास्ट तय होने के बाद अगले साल फिल्म के फ्लोर पर जाने की तारीख तय की जा सकती है।
फिल्म छुरिया में कृति सैनन चलाएगी छुरियां !
फिल्म छुरिया में कृति सैनन चलाएगी छुरियां !