मुंबई। बॉलीवुड के खिला़डी कुमार अक्षय कुमार का कहना है कि जब वह पहली बार महानायक अमिताभ बच्चन से मिले थे तो अमिताभ ने उन्हें अंगूर दिए थे। अक्षय कुमार ने अक्सर कहा है कि वह अमिताभ बच्चन के हमेशा फैन रहे हैं और उनके लिए हमेशा प्रेरणा स्त्रोत रहेंगे। इफ्फी फिल्मोत्सव में अमिताभ बच्चन को सम्मानित करने से पहले अक्षय को जब अपनी बात रखने का मौका दिया गया तो अक्षय ने मंच पर एक मजेदार वाकया सुनाया कि किस तरह अमिताभ से जब वह पहली बार किसी फिल्म की शूटिंग के दौरान मिलने पहुंचे तो अमिताभ के हाथों में अंगूर रखे थे। उन्होंने ऑटोग्राफ के साथ वे अंगूर उठाकर अक्षय को दे दिए थे और वह उनकी जिंदगी का सबसे हसीन लम्हा बन गया, जिसे वह कभी नहीं भूले। अक्षय ने बताया कि कुछ ऐसी ही घटना उनके जीवन में दोबारा हुई।
जब अमिताभ ने अक्षय कुमार को दिए थे अंगूर
जब अमिताभ ने अक्षय कुमार को दिए थे अंगूर