मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता कपिल शर्मा ने अपनी आने वाली फिल्म ’’फिरंगी’’ में दमदार आवाज देने के लिए महानायक अमिताभ बच्चन का आभार जताया है। कपिल ने कहा कि अमिताभ ने अपनी दमदार आवाज से उनकी फिल्म को ब़डा बना दिया है। कपिल ने ट्वीट किया, ‘प्रिय अमिताभ बच्चन सर, आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। बस अभी फिल्म देखी है और यह बयां नहीं कर सकता कि आपने अपनी दमदार एवं जोशीले आवाज से हमारी फिल्म को कितना ब़डा बना दिया है। गौरतलब है कि वर्ष १९२० के दशक के पंजाब की पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म फिरंगी की कहानी एक भारतीय ग्रामीण के ईद-गिर्द घूमती है, जो ब्रिटिश शासनकाल में कई परेशानियों का सामना करता है। राजीव ढींगरा निर्देशित फिल्म में इशिता दत्ता भी हैं। यह मुख्य रूप से पंजाब और राजस्थान में फिल्माया गया है।
अमिताभ को कपिल ने दिया धन्यवाद
अमिताभ को कपिल ने दिया धन्यवाद