मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने अपनी फीस अब पांच करो़ड कर ली है। वरुण धवन ने वर्ष २०१२ में प्रदर्शित सुपरहिट फिल्म स्टूडेंट ऑफ द इयर से अपने कैरियर की शुरुआत की थी। इसके बाद से वह लगातार हिट फिल्में दी है। वरुण धवन ने विज्ञापनों और फिल्मों दोनों में काम करने के लिए अपनी फीस में इजाफा कर दिया है। वरुण इस समय अपनी जेनरेशन में काफी कॉमर्शिल तौर पर सफल अभिनेता माने जाते हैं।
वरुण धवन की फीस अब पांच करोड़!
वरुण धवन की फीस अब पांच करोड़!