मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री जरीन खान का कहना है कि वह हमेशा से ही टॉमबॉय जैसी रही थी। जरीन आने वाली फिल्म ’’वन डे’’ में काफी खतरनाक स्टंट करती दिखाई देंगी। जरीन ने कहा, मैं हमेशा से टॉमबॉय थी। मुझे एक्शन फिल्में करना पसंद है और इसीलिए मैंने इस किरदार का चुनाव किया। इस रोल में लोगों को मेरा एक अलग लुक दिखाई देगा। फिल्म में मैं एक पुलिस अधिकारी का किरदार निभा रही हूं। मैंने ऐसा किरदार कभी नहीं निभाया है क्योंकि लोगों ने आज तक मुझे केवल ग्लैमरस और हॉट अवतार में ही देखा है। जरीन ने कहा, मैं इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हूं क्योंकि ज्यादातर लोग मेरे बारे में पूरी तरह नहीं जानते हैं और मैं वास्तव में चाहती हूं कि लोग मेरे इस पक्ष को भी देखें।
हमेशा से टॉमबॉय जैसी रही : जरीन
हमेशा से टॉमबॉय जैसी रही : जरीन