लॉस एंजिलिस। अभिनेत्री प्रियंका चोप़डा अभिनीत टीवी शो क्वांटिको का तीसरा सीजन २६ अप्रैल से प्रसारित होगा। एबीसी सीरीज की इस नई क़डी में ३५ वर्षीय अभिनेत्री एफबीआई एजेंट एलेक्स पेरिस का ही किरदार निभाती नजर आयेंगी। प्रियंका ने ट्विटर पर इस खबर की घोषणा की। अभिनेत्री ने लिखा, और वह वापस आ गई…इसे आपसे साझा करने के लिए और इंतजार नहीं कर सकती! अप्रैल २६क्वांटिको सीजन ३द रिटर्न ऑफ एलेक्स पेरिस। उन्होंने इस एक्शन ड्रामा में अपने फर्स्ट लुक की तस्वीरें भी साझा कीं।
प्रियंका चोपड़ा क्वांटिको के साथ कर रही हैं छोटे पर्दे पर वापसी
प्रियंका चोपड़ा क्वांटिको के साथ कर रही हैं छोटे पर्दे पर वापसी