श्रद्धा करेंगी शाहिद की ‘बत्ती गुल’

श्रद्धा करेंगी शाहिद की ‘बत्ती गुल’

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर सिल्वर स्क्रीन पर शाहिद कपूर के साथ काम करती नजर आ सकती हैं। ’’टॉयलेट एक प्रेम कथा’’ जैसी कामयाब फिल्म निर्देशित कर चुके नारायण सिंह शाहिद कपूर के साथ फिल्म ’’बत्ती गुल मीटर चालू’’ नाम की फिल्म बना रहे हैं। चर्चा थी कि इस फिल्म में शाहिद के साथ इलियाना डीक्रू़ज या फिर वाणी कपूर हो सकती हैं लेकिन बात नहीं बनी। इस फिल्म के लिए श्रद्धा को हीरोइन के रूप में चुना गया है। हैदर के बाद यह दूसरा मौका होगा, जब श्रद्धा और शाहिद एक साथ नजर आएंगे। फिल्म की निर्माता प्रेरणा अरो़डा ने कहा,यह फिल्म कैटरीना कैफ को ऑफर की गई थी, लेकिन आनंद एल रॉय की फिल्म और अपने अन्य कमिटमेंट्स को लेकर व्यस्तता के चलते कैट इस फिल्म से नहीं जु़डीं। इसके बाद वाणी कपूर को अप्रोच किया गया, लेकिन वाणी ने भी इस फिल्म से किनारा कर लिया।

About The Author: Dakshin Bharat