मुंबई। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान महाभारत की कहानी पर आधारित फिल्म बनाना चाहते हैं। आमिर खान इन दिनों विजय कृष्ण आचार्य के निर्दशन में बन रही ठग्स ऑ़फ हिंदोस्तान में काम कर रहे हैं। उन्होंने देश के पहले अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा के जीवन पर बनने वाली फिल्म में काम करने का अपना इरादा बदल लिया है और इसके बदले उन्होंने तय किया किया है कि अगले कुछ वर्षों तक वो फिल्मों की सीरी़ज बनाएगे, जो कि ़फ्रेंचाइ़ज के रूप में आगे ब़ढेंगी। महाभारत उनका ड्रीम प्रोजेक्ट बन गया है।
आमिर खान महाभारत की कहानी पर फिल्म बनायेंगे
आमिर खान महाभारत की कहानी पर फिल्म बनायेंगे