मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय सुपरहिट फिल्म रात और दिन से प्रेरित फिल्म में काम करती नजर आ सकती है। बॉलीवुड में चर्चा है कि ऐश्वर्या राय बच्चन को एक डार्क थ्रिलर के लिए अप्रोच किया गया है। बताया जा रहा है कि यह फिल्म वर्ष १९६७ में प्रदर्शित ’’रात और दिन’’ की कहानी जैसी होगी। सत्येन बोस निर्देशित इस फिल्म में प्रदीप कुमार, नर्गिस और ि़फरो़ज खान ने बेहतरीन रोल निभाया था। रात और दिन को भारतीय सिनेमा की कुछ बेहतरीन क्लासिक फिल्मों में गिना जाता है। बताया जाता है कि ऐश्वर्या को ए रोल प्रेरणा अरो़डा और अर्जुन एन कपूर प्रोडक्शन की तऱफ से दिया गया है। अभी तक ऐश्वर्या की तऱफ से इस बारे में सहमति नहीं मिली है। उनके हां करने के बाद सम्भवतः फिल्म की घोषणा की जाएगी और हो सकता है अगले साल फिल्म शुरू हो।
रात और दिन से प्रेरित फिल्म में काम करेंगी ऐश्वर्या
रात और दिन से प्रेरित फिल्म में काम करेंगी ऐश्वर्या