बिग बी ने रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी की सराहना की

बिग बी ने रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी की सराहना की

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने रानी मुखर्जी की आगामी फिल्म हिचकी की सराहना की और कहा कि यह फिल्म इस बारे में एक उदाहरण है कि नई पी़ढी कुछ अलग करना चाहती है। बिग बी ने ट्विटर पर निर्देशक सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा की सराहना की और फिल्म के हाल ही में रिलीज पहले ट्रेलर का लिंक साझा किया।बच्चन ने लिखा, कुछ अलग करने, कुछ अलग हासिल करने का यह इस पी़ढी के रचनात्मक एजेंडा का एक लिंक है। एक ऐसी पी़ढी से जो कुछ अलग सोचती है। सिद्धार्थ मल्होत्रा को मेरी शुभकामना। रानी के अपनी बेटी आदिरा को जन्म देने के बाद यह पहली फिल्म है। यह फिल्म यश राज फिल्म के बैनर तले है।

About The Author: Dakshin Bharat