मुंबई। बॉलीवुड की बार्बी गर्ल कैटरीना कैफ जाने माने फिल्मकार करण जौहर की लव गुरू बन चुकी है। कैटरीना ने करण के साथ ’’अग्निपथ’’ और ’’बार बार देखो’’ जैसी फिल्मों में काम किया है।कैटरीना ने बताया कि करण एक बार उनसे प्यार को लेकर सलाह ले चुके हैं। करण इन दिनों इन दिनों १०४.८ इश्क एफएम पर ’’कॉलिंग करण’’ नामक शो की मेजबानी कर रहे हैं। करण शो में हिस्सा लेने वालों के प्रेम संबंधी मुद्दों को हल करने का संभव प्रयास कर रहे हैं। कैटरीना ने कहा, मुझे करण से प्रेम संबंधों के मामले में सलाह लेने का मौका नहीं मिला बल्कि वह खुद मुझसे इस संबंध में सलाह ले चुके हैं और मैं खुश हूं कि मैंने उनकी मदद की।
करण की लवगुरु बनी कैटरीना
करण की लवगुरु बनी कैटरीना