मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू एक बार फिर जैकलीन फर्नांडीस के साथ काम करना चाहती है। तापसी से एक शो के दौरान जब पूछा गया कि कौन सी अभिनेत्री है जिनके साथ वह भविष्य में काम नहीं करना चाहेंगी तो उन्होंने जैकलीन का नाम लेकर सभी को चौंका दिया। जैकलीन के साथ ही उन्होंने जु़डवा-२ में काम किया था। तापसी पन्नू ने कहा, इसकी वजह है जैकलीन की अच्छी फिजिक और उन्हें इस चीज को लेकर जैकलीन से जलन होती है। यही वजह है कि वह जैकलीन के साथ काम करना पसंद नहीं करेंगी। तापसी ने इससे पूर्व कहा था कि जैकलीन बहुत एनर्जेटिक और सकारात्मक रहती हैं। उन्होंने जैकलीन से हर चीज को मुस्कुराते हुए स्वीकारना सीखा है।
जैकलीन के साथ फिर काम करना चाहती है तापसी
जैकलीन के साथ फिर काम करना चाहती है तापसी