मुंबई। फिल्म पद्मावत में अभिनेता रणवीर सिंह के अभिनय की तारीफ करते हुए मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने उन्हें हाथ से लिखा एक खत और एक गुलदस्ता भेजा है। इस खत को पुरस्कार बताते हुए अभिभूत रणवीर सिंह ने ट्विटर पर खत और एक गुलदस्ते की तस्वीर शेयर की। पद्मावत फिल्म देखने के बाद अमिताभ द्वारा भेजे गए खत और गुलदस्ते की तस्वीर के कैप्शन में रणवीर ने लिखा है, मुझे मेरा अवॉर्ड मिल गया। अभिनेता को इस फिल्म में सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी का किरदार अदा करने के लिए प्रशंसा मिल रही है। इससे पहले, सिंह (३२ वर्ष) को साल २०१५ में बच्चन की तरफ से बाजीराव मस्तानी के लिए हाथ से लिखा खत मिला था।
अमिताभ ने रणवीर सिंह को भेजा खत
अमिताभ ने रणवीर सिंह को भेजा खत