पद्मावत देखने के लिए लोगों में टिकट खरीदने की लगी होड़

पद्मावत देखने के लिए लोगों में टिकट खरीदने की लगी होड़

कोलकाता। अदाकारा राइमा सेन का कहना है कि वह इन दिनों ऐसे किरदारों का चयन कर रही हैं जो एक कलाकार के तौर पर उन्हें उनकी क्षमता से अधिक करने को प्रोत्साहित करें। अभिनेत्री बॉलीवुड और बंगाली दोनों फिल्मों के साथ वेब सीरीज में भी लगातार अपनी किस्मत आजमा रहीं हैं जिसके लिए उन्हें मुंबई से कोलकाता बार-बार आना जाना प़डता है। राइमा आखिरी बार बॉलीवुड फिल्म वोडका डायरीज में नजर आई थीं और अब वह अपनी रहस्मय थ्रिलर बंगाली फिल्म काया के प्रचार में व्यस्त हैं। काया का निर्देशन राजीब चौधरी ने किया है। अदाकारा ने कहा, मैंने काया का किरदार निभाया है जो एक रहस्मय महिला है। फिल्म की अधिकतर शूटिंग मेघालय में की गई है। फिल्म में कौशिक सेन और प्रियंका सरकार भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नजर आएंगे। फिल्म वोडका डायरीज में काम करने के अपने अनुभव पर उन्होंने कहा कि ११ साल बाद केके मेनन के साथ काम कर उन्हें काफी अच्छा लगा। इससे पहले केके मेनन और राइमा हनीमून ट्रेवल्स प्राइवेट लिमिटेड में एकसाथ नजर आए थे। अभिनेत्री अपनी आने वाली फिल्म सितारा को लेकर भी काफी उत्साहित हैं जिसके कुछ हिस्से की शूटिंग कूचबिहार में की जाएगी। इसके साथ ही हेलो से हाल ही में वेब सीरीज की दुनिया में अपना पहला कदम रखने पर राइमा ने कहा कि वह डिजिटल मंच पर काम करने का अनुभव बेहद नया है क्योंकि फिल्मों की तुलना में इनमें किरदारों में ढलना आसान होता है और एक ही दिन में कई अच्छे दृश्य भी फिल्माए जा सकते हैं।

About The Author: Dakshin Bharat