नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री जरीन खान का कहना है कि सलमान खान उनके दिल के हमेशा करीब रहेंगे। जरीन खान ने फिल्म वीर से सलमान खान के अपोजिट अपने कैरियर की शुरुआत की थी। जरीन ने बताया, सलमान ऐसे शख्स हैं जो हमेशा मेरे प्रिय, मेरे खास, और मेरे दिल के करीब रहेंगे क्योंकि यदि मैंने उनके लिए काम नहीं किया होता, तो मैंने कभी इस उद्योग का हिस्सा बनने के बारे में नहीं सोचा होता क्योंकि यह मेरी योजना नहीं थी। अब मैं फिल्म उद्योग में हूं। मुझे जिस तरह की शुरुआत मिली वह सपनीली शुरुआत थी। जरीन ने सलमान के साथ फिल्म ’’रेड्डी’’ में भी काम किया है। जरीन ने कहा कि सलमान ऐसे शख्स हैं, जिनका वह हमेशा सम्मान करेंगी। वह उनकी बेहद आभारी हैं। सलमान ने मेरे लिए बहुत कुछ किया है।
हमेशा दिल के करीब रहेंगे सलमान : जरीन
हमेशा दिल के करीब रहेंगे सलमान : जरीन