मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय सुपरहिट फिल्म ’’वह कौन थी’’ के रीमेक में काम करती नजर आ सकती है। बॉलीवुड में चर्चा है कि फिल्म ’’रात और दिन’’ के रीमेक के बाद क्रिआर्ज एंटरटेनमेंट ने ’’वह कौन थी’’ रीमेक के राइट्स भी खरीद लिए हैं और अब इस फिल्म को बनाने की तैयारी शुरू कर चुके हैं। फिल्म में दो गीत भी रीमेक होंगे, ये हैं, नैना बरसे रिमझिम रिमझिम और लग जा गले। ए दोनों ही गीत लता मंगेशकर के यादगार गीत हैं और ए भी काफी खुश हैं कि दर्शक इन्हें नए कलेवर में सुनेंगे। लता मंगेशकर ने इच्छा जताई है की दीपिका पादुकोण या ऐश्वर्या राय बच्चन इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाएं। फिल्म में साधना ने इसमें डबल रोल निभाया था। ऐश्वर्या राय बच्चन क्रिआर्ज के साथ चार फिल्में पहले ही कर रही हैं। जिसमें फन्ने खान, जैसमीन, रात और दिन रीमेक और सिद्धार्थ कपूर आनंद की एक थ्रिलर शामिल है। माना जा रहा है कि वह क्रिआर्ज के साथ पांच फिल्मों की डील में हैं और ये उनकी पांचवी फिल्म हो सकती है।
वह कौन थी के रीमेक में काम कर सकती है ऐश्वर्या
वह कौन थी के रीमेक में काम कर सकती है ऐश्वर्या