मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सैनन का कहना है कि अभिनेत्री बनने के बाद उनका जीवन अब बदल गया है। कृति सैनोन ने कहा कि अभिनेत्री बनने के बाद अब लोग उन्हें पहचान जाते हैं। इसलिए अब ऐसा होने के बाद उन्हें यह ध्यान में रखकर काम करना प़डता है कि लोग उन्हें देख रहे हैं। कृति सैनन ने कहा कि उनका जीवन एक अभिनेत्री बनने के बाद बदल गया है। यह बहुत कुछ समय के साथ बदला है। तो मुझे कोई झटका नहीं लगा है। जिंदगी मेरे लिए तो बदली ही है, साथ ही मेरे परिवार के लिए भी बदली है। मुझे ख़ुशी है कि मेरा परिवार भी इस बदलाव से बहुत अधिक प्रभावित नहीं हुआ है। अब हम साथ में पहले जैसे आम लोगों की तरह बाहर नहीं जा पाते। हम डिनर पर जाते भी हैं तो शायद लोग फोटो खिंचाने के लिए आ जाए। कृति सैनन ने कहा मुझे याद है जब मेरी पहली तेलुगु फिल्म रिली़ज हुई थी, उसके कुछ महीने बाद ’’हीरोपंती’’ रिली़ज होने वाली थी और मैं पिता के साथ मुंबई के एक सिनेमाघर में वह फिल्म देखने गई थी। उस समय मुझे लगा कि उनको यह अहसास होने लगा कि लोग अब इसे पहचानने लगे हैं। इसके बाद वह मुझे कोहनी मार कर इशारा करने लगे कि लोग मुझे पहचान रहे हैं। इस पर मैंने उनसे कहा कि अगर वह नहीं भी पहचान रहे हैं तो आप ऐसी हरकतें कर उन्हें याद दिला दोगे।
अभिनेत्री बनने के बाद जीवन बदल गया : कृति
अभिनेत्री बनने के बाद जीवन बदल गया : कृति