मुंबई। बॉलीवुड की नवोदित अभिनेत्री सारा अली खान सिल्वर स्क्रीन पर इरफान खान की बेटी का किरदार निभाती नजर आ सकती है। इरफान खान को पिछले वर्ष प्रदर्शित सुपरहिट फिल्म ’’हिंदी मीडियम’’ के लिए बेस्ट ऐक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड दिया गया था। इरफान खान जल्द ही इस फिल्म के सीक्वल में नजर आएंगे। फिल्म निर्माता दिनेश विजन सीक्वल पर काम कर रहे हैं जिसकी कहानी एक दशक आगे की होगी। चर्चा है कि फिल्म में इरफान खान की बेटी का किरदार सारा अली खान निभाएंगी। सारा अली खान, सुशांत सिंह राजपूत के ऑपोि़जट फिल्म ’’केदारनाथ’’ के जरिए अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। वह ’’हिंदी मीडियम’’ के सीक्वल में इरफान खान की बेटी पिया के रोल में ऩजर आ सकती हैं। फिल्ममेकर्स की पहली पसंद सारा हैं।
इरफान की बेटी का किरदार निभाएगी सारा अली खान!
इरफान की बेटी का किरदार निभाएगी सारा अली खान!