मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती का कहना है कि रानी मुखर्जी हमेशा उनकी बच्ची जैसी रहेंगी। रानी मुखर्जी अपनी आने वाली फिल्म हिचकी के प्रमोशन के सिलसिले में ’’डांस इंडिया डांस सीजन-६’’ के सेट पर पहुंची थी। इस अवसर पर मिथुन चक्रवर्ती ने रानी के साथ अपने रिश्ते के बारे में बताया।मिथुन ने कहा, रानी की मौसी देबारॉय पश्चिम बंगाल की शीर्ष अभिनेत्री रह चुकी हैं। मैं कभी नहीं भूल सकता कि उन्होंने मेरे संघर्ष के दिनों में बहुत साथ दिया। मैं उनके घर पर खाना खाता था। रानी हमेशा मेरे लिए एक बच्ची रहेंगी। इस पर रानी ने कहा, ‘इसलिए मैं मिथुन दा को मामा कहती हूं और उनसे प्यार करती हूं।‘ ’’डांस इंडिया डांस सीजन ६’’ का प्रसारण टेलीविजन चैनल जीटीवी पर होता है।
रानी मुखर्जी हमेशा मेरी बच्ची रहेगी : मिथुन चक्रवर्ती
रानी मुखर्जी हमेशा मेरी बच्ची रहेगी : मिथुन चक्रवर्ती