मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री सैयामी खेर का कहना है कि वह सही फिल्म मिलने का इंतजार कर रही हैं। सैयामी ने राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म ’’मिर्जिया’’ में हर्षवर्धन कपूर के साथ अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। सैयामी ने कहा कि अभी उनके पास कोई बॉलीवुड फिल्म नहीं है, लेकिन वह सही फिल्म मिलने का इंतजार कर रही हैं। सैयामी खेर ने कहा,‘अभी मैं किसी फिल्म पर कोई काम नहीं कर रही हूं-लेकिन इंतजार कर रही हूं और जल्द काम करने की संभावना है।‘सैयामी ने लैक्मे फैशन वीक (एलएफडब्लू) समर/रिसोर्ट २०१८ में कैपरेस-निष्का लुल्ला शो के लिए रनवे वॉक की। निष्का कैपरेस से जु़डी हुई हैं। यह वी.आई.पी. इंडस्ट्रीज से लोकप्रिय महिलाओं की उच्च फैशन एक्सेसरीज का ब्रांड है। अपनी डिजाइनों के माध्यम से, निष्का भौगोलिक सीमाओं से परे जाकर बोहेमियन फैशन के साथ एक भारतीय सौंदर्यशास्त्र को संयोजित करने में कामयाब रही हैं।
सही फिल्म मिलने का इंतजार कर रही हैं सैयामी खेर
सही फिल्म मिलने का इंतजार कर रही हैं सैयामी खेर