रूपाणी ने अक्षय के साथ देखा पैडमैन का विशेष शो

रूपाणी ने अक्षय के साथ देखा पैडमैन का विशेष शो

अहमदाबाद। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने सोमवार को यहां अभिनेता अक्षय कुमार के साथ उनकी आने वाली फिल्म ‘पैडमैन’’ को एक विशेष शो में देखा। रूपाणी ने कहा कि सैनेटरी पैड के उपयोग से महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य के साथ देश का स्वास्थ्य भी बेहतर होता है। सामाजिक जागरूकता के इस विषय को लेकर बनाई गई यह फिल्म महिला सशक्तिकरण की अनोखी मिसाल बनेगी। गुजरात में सौ फीसदी माता- बहनें और बेटियां सैनेटरी पैड का उपयोग करें, इसके लिए सरकार, समाज और सेवाभावी संगठन साथ मिलकर प्रयास करेंगे। सामाजिक जागृति की थीम पर आधारित इस फिल्म के लिए उन्होंने अभिनेता अक्षय कुमार और फिल्म के निर्देशक आर. बाल्की की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी। मुख्यमंत्री के साथ राज्य की महिला बाल कल्याण राज्य मंत्री श्रीमती विभावरीबेन दवे, प्रदेश भाजयुमो अध्यक्ष डॉ. ऋत्विज पटेल और अन्य ने फिल्म का विशेष शो देखा।

About The Author: Dakshin Bharat