मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम अपनी आने वाली फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू के लिए खासी उत्साहित हैं। ’’टॉयलेट एक प्रेम कथा’’ जैसी कामयाब फिल्म निर्देशित कर चुके नारायण सिंह शाहिद कपूर के साथ फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू नाम की फिल्म बना रहे हैं। फिल्म में शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर की मुख्य भूमिका है। यामी भी फिल्म में काम कर रही हैं। चर्चा हो रही थी कि यामी इस फिल्म में काम नही कर सकेगी। यामी ने इसका खंडन किया है और कहा है कि वह इस फिल्म का हिस्सा बनने को लेकर उत्साहित हैं। यामी ने बताया, ’’बत्ती गुल मीटर चालू’’ मेरी अगली फिल्म है। मैं इसका हिस्सा बनने को लेकर उत्साहित हूं। इसमें मैं एक वकील का किरादार निभा रही हूं। मैं (क्रिअर्ज एंटरटेंमेंट की) प्रेरणा अरो़डा, शाहिद (कपूर), श्रद्धा कपूर के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं। हम एक टीम के रूप में बहुत उत्साहित हैं। फिल्म के लिए सभी अपने उच्चतम स्तर पर प्रयास कर रहे हैं।‘उल्लेखनीय है कि फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू, बिजली ग्राहकों से जु़डे मुद्दे की कहानी है। फिल्म में शाहिद वकील की भूमिका में हैं। ए एक ऐसे आम आदमी की कहानी है जो अपने बिजली के भारी बिल को ठीक करवाने के लिए बिजली कंपनी के चक्कर लगाता है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में अभिषेक बच्चन भी एक छोटी सी भूमिका में ऩजर आयेंगे।
बत्ती गुल मीटर चालू के लिए उत्साहित हैं यामी
बत्ती गुल मीटर चालू के लिए उत्साहित हैं यामी