साथियों के साथ माधुरी करेंगी टोटल धमाल

साथियों के साथ माधुरी करेंगी टोटल धमाल

मुंबई। बॉलीवुड की धकधक गर्ल माधुरी दीक्षित सिल्वर स्क्रीन पर टोटल धमाल करने जा रही हैं। बॉलीवुड फिल्मकार इंद्र कुमार अपनी सुपरहिट फिल्म धमाल का तीसरा संस्करण टोटल धमाल बनाने जा रहे हैं। माधुरी बॉलिवुड में अपने पुराने साथियों अजय देवगन, अनिल कपूर, जावेद जाफरी और रितेश देशमुख के साथ टोटल धमाल में काम करने की तैयारियों में भी जुटी हुई हैं। माधुरी ने बताया, यह फिल्म बिल्कुल अपने नाम की तरह है एकदम टोटल धमाल। यह बहुत मजेदार फिल्म होगी। इस फिल्म में मैं और अनिल कपूर १८ साल बाद एक साथ काम कर रहे हैं। मुझे विश्वास नहीं होता कि हमने साल २००० में फिल्म ’’पुकार’’ के बाद इतने समय तक साथ में काम नहीं किया। आज भी हमारे बीच में गजब का तालमेल है। मैं पहले भी अजय और रितेश के साथ काम कर चुकी हूं इसलिए मैं इस फिल्म के शुरू होने का और ज्यादा इंतजार नहीं कर सकती।

About The Author: Dakshin Bharat