मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी का कहना है कि आज के दौर में सोशल मीडिया के कारण कलाकार लुक को लेकर अधिक कॉन्सस हो गए है। रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी जल्द ही रिलीज होने वाली है और वह इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में जुटी हुई हैं। रानी मुखर्जी ने कहा कि उन्हें यह बात आज के दौर में बिल्कुल नहीं समझ आती है कि एअरपोर्ट लुक क्या होता है। वह कहती हैं कि उन्हें इस प्रेशर के बारे में समझ नहीं आता है। रानी मुखर्जी ने कहा कि आज के दौर में एक्टर्स को हद से अधिक पैम्पर किया जा रहा है। हर वक्त स्टार्स के ईद-गिर्द कोई न कोई रहता है। दस लोग तो कम से कम होते हैं। जिनमें उनके पीआर, उनके फिटनेस ट्रेनर, सिक्युरिटी और सभी से वह घिरे रहते हैं। और यह कभी नहीं खत्म होने वाली स्टोरी है।आज स्टार्स को अधिक पैम्पर किया जा रहा है, जबकि उनके दौर में ऐसा नहीं था। वह काम करती थीं और फिर काम करके वापस अपने घर। कभी-कभी गलतियां होती थीं तो निर्देशकों से काफी बातें भी सुननी प़डती थीं। लेकिन आज के दौर में तो बाकी लोग आकर हमें समझाते हैं कि ये बोलो ये मत बोलो।रानी मुखर्जी ने कहा कि उन्हें नहीं लगता है कि उन्हें किसी भी तरह का प्रेशर रहता है, बल्कि सबकुछ सुलझा है। हर काम के लिए लोग हैं। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के कारण एक्टर लुक्स को लेकर आजकल अधिक कॉन्सस हो गए हैं। जबकि हम सभी का हमेशा यही फोकस होता था कि आपको अपना काम सही तरीके से करना है, आप कैरेक्टर के बाहर कैसे दिख रहे हो, इस पर फोकस नहीं होता था।
रानी मुखर्जी का कहना, फिल्मों में लुक को लेकर कॉन्शस हो गए हैं कलाकार
रानी मुखर्जी का कहना, फिल्मों में लुक को लेकर कॉन्शस हो गए हैं कलाकार