इंडियन वेल्स । अमेरिका की वीनस विलियम्स ने विजयी लय को आगे ब़ढाते हुये १७ वर्षों में पहली बार इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है जहां उनका सामना रूस की डारिया कसात्किना से होगा। वीनस ने स्पेन की कार्ला सुआरे़ज नवारो को महिला क्वार्टरफाइनल में ६-३ ६-२ से पराजित किया। अमेरिकी खिला़डी अब कसात्किना से मुकाबले के लिये उतरेंगी जिन्होंने एंजेलिक केर्बर को ६-० ६-२ से हराया। सुआरे़ज की वीनस के खिलाफ यह लगातार चौथी शिकस्त है और वह मैच में सात में से केवल एक बार ही अमेरिकी खिला़डी की सर्विस ब्रेक कर सकीं्। यह १७ वर्षों में पहला मौका है जब वीनस इंडियन वेल्स के सेमीफाइनल में पहुंची हैं्। वर्ष २००१ में सेमीफाइनल में अपनी बहन सेरेना के साथ मैच से पहले ही वीनस टूर्नामेंट से हट गयी थीं जबकि नस्लीय टिप्पणी से नारा़ज होकर वर्ष २००२ और २०१५ में उन्होंने टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया था। वीनस ने मैच के बाद कहा मैं जब १६ साल की थी तब मैं यहां आयी थी और जीतने के करीब पहुंची थी। अब यहां दोबारा आकर मुझे अच्छा लग रहा है और यह मेरे लिये सपने के पूरा होने जैसा है। मैं महसूस कर सकती हूं जिस तरह से यहां लोग मेरा समर्थन कर रहे थे। मैं उनका प्यार महसूस कर सकती हूं्।३७ वर्षीय वीनस २० साल की रूसी खिला़डी से भि़डेंगी जिन्होंने एक घंटे से भी कम समय में पूर्व नंबर वन केर्बर को हराया। कसात्किना ने छह में से पांच ब्रेक अंकों को भुनाते हुये आसान जीत दर्ज की। उन्होंने इससे पहले यूएस ओपन चैंपियन स्लोएन स्टीफंस और दूसरी रैंक कैरोलीना वोज्नियाकी को भी हराया था और अमेरिकी खिला़डी के खिलाफ ब़डी चुनौती मानी जा रही हैं।
वीनस 17 साल बाद इंडियन वेल्स सेमीफाइनल में
वीनस 17 साल बाद इंडियन वेल्स सेमीफाइनल में