मुंबई। लगातार दो सफल फिल्में देने वालेनिर्देशक अली अब्बास जफर की आने वाली फिल्म भारत’’ सेदर्शकों ने जो उम्मीदें लगा रखी हैं, उसे देखते हुए वह थो़डा घबराए हुए हैं्। इस फिल्म के साथ ही वह तीसरी बार अभिनेता सलमान खान के साथ काम कर रहे हैं्। निर्देशक ने कहा कि यह स्वाभाविक है कि लोगों को उनसे और सलमान खान से उम्मीदें हैं क्योंकि उन दोनों ने साथ में सुल्तान’’ और टाइगर जिंदा है’’ जैसी दो सुपरहिट फिल्में दी हैं्। अली ने बताया कि टाइगर जिंदा है’’ और सुल्तान’’ की सफलता के कारण लोगों को उनसे ज्यादा अपेक्षाएं और उम्मीदे हैं्। भारत वर्ष २०१४ में आई दक्षिण कोरिया की फिल्म ओड टू माय फादर’’ की रीमेक होगी। भारत के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, यह फिल्म टाइगर और सुल्तान से बिल्कुल अलग है। हम इसके साथ कुछ नया करने का प्रयास कर रहे हैं्। इसके बारे में अभी बात करना जल्दबाजी होगी।निर्देशक मानते हैं कि सलमान खान के साथ काम करने से फिल्मकार के तौर पर वह परिपक्व हुए हैं्। उन्होंने कहा, लोग कहते हैं कि मेरे काम में अब परिपक्वता दिखती है।
दर्शकों को भारत से बहुत उम्मीदें
दर्शकों को भारत से बहुत उम्मीदें