बई। राधिका आप्टे की जितनी चर्चा उनकी अदायगी को लेकर होती है, उतनी ही बोल्ड और बिंदास इमेज के लिए भी। वह हमेशा अलग हटकर रोल करती हैं और किसी भी तरह के मुद्दे पर अपनी राय जाहिर करने में भी पीछे नहीं रहतीं। राधिका आप्टे की जितनी चर्चा उनकी अदायगी को लेकर होती है, उतनी ही बोल्ड और बिंदास इमेज के लिए भी। वह हमेशा अलग हटकर रोल करती हैं और किसी भी तरह के मुद्दे पर अपनी राय जाहिर करने में भी पीछे नहीं रहतीं।हाल ही में उन्होंने एक बार फिर अपनी जिंदगी से जु़डा एक ऐसा खुलासा किया है, जिसे काफी बोल्ड माना जा रहा है। उन्होंने नेहा धूपिया के शो में अपने अनुभव शेयर करते हुए बताया कि एक बार उन्हें साउथ के एक मशहूर एक्टर को थप्प़ड मारना प़डा थाराधिका ने बताया कि शूट पर उनका पहला दिन था। वह तमिल फिल्म की शूटिंग कर रही थीं। इस फिल्म में उनके साथ काम करने वाले साउथ के मशहूर एक्टर आए और उनके पैरों में गुदगुदी करने लगे। जबकि दोनों पहले कभी नहीं मिले थे। इस पर राधिका ने बिना उनसे कुछ कहे सीधा गाल पर एक थप्प़ड मार दिया था।इससे कुछ दिन पहले भी राधिका बिकिनी फोटो पर ट्रोल करने वालों को भी करारा जवाब दिया था। उन्होंने इंस्टाग्राम पर जब बिकिनी में एक फोटो शेयर की, तो लोगों ने उन्हें अच्छे कप़डे पहनने की नसीहत दे डाली थी। इस पर राधिका ने कहा था कि मुझसे सा़डी पहनने की उम्मीद मत करो।
राधिका को जब मशहूर एक्टर को मारना पड़ा थप्पड़
राधिका को जब मशहूर एक्टर को मारना पड़ा थप्पड़