मुंबई। बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता रणवीर सिंह ’’सिंबा’’ के बाद अब दक्षिण भारतीय फिल्म के रीमेक में काम नही करेंगे। रोहित शेट्टी के साथ रणवीर ’’सिंबा’’ नामक फिल्म कर रहे हैं जो इसी वर्ष दिसम्बर में रिलीज होगी। तेलुगु फिल्म ’’टेमपर’’ का सिम्बा हिंदी रिमेक है। पद्मावत, बाजीराव मस्तानी और गोलियों की रासलीला रामलीला जैसी ब़डी हिट दे चुके रणवीर अपनी उम्र के अन्य हीरो से तेजी से आगे निकले हैं और इस समय डिमांड में हैं। कबीर खान, ़जोया अख्तर, रोहित शेट्टी जैसे फिल्मकारों की फिल्म वे कर रहे हैं। भंसाली और आदित्य चोप़डा जैसे दिग्गज निर्देशकों के साथ काम कर चुके हैं। इन सुपरहिट फिल्म बनाने वाले निर्देशकों ने रणवीर पर विश्वास किया है इससे रणवीर की स्थिति बेहद मजबूत हो गई है। फिल्म ’’सिंबा’’ के पोस्टर से ही समझ आता है कि यह मसाला फिल्म है जिसमें दक्षिण वाला फ्लेवर है। इस फिल्म में रणवीर पुलिस ऑफिसर के किरदार में हैं। रणवीर का कहना है कि उन्हें दक्षिण भारतीय फिल्मों के रिमेक के ऑफर्स लंबे समय से मिल रहे हैं, लेकिन उन्होंने किसी को हां नहीं कहा सिवाय रोहित शेट्टी के ’’सिंबा’’ के, इसके बाद वे दक्षिण भारतीय फिल्मों के हिंदी रिमेक नहीं करेंगे। वे कुछ हट कर एक्ट करना चाहते हैं और वही करेंगे।
दक्षिण भारतीय के रीमेक में काम नही करेंगे रणवीर
दक्षिण भारतीय के रीमेक में काम नही करेंगे रणवीर