डॉन-3 में काम कर सकती है नई अभिनेत्री !

डॉन-3 में काम कर सकती है नई अभिनेत्री !

मुंबई। बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की फिल्म डॉन-३ में नई अभिनेत्री काम करती नजर आ सकती है। बॉलीवुड फिल्मकार फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी अपनी सुपरहिट फिल्म डॉन का तीसरा संस्करण बनाने जा रहे हैं। आनंद एल राय की फिल्म ’’जीरो’’ की शूटिंग खत्म करने के बाद शाहरूख खान ’’डॉन-३’’ के लिए काम करना शुरू कर देंगे। ’’डॉन-२’’ के लगभग ७ साल बाद शाहरुख फिर पर्दे पर अंडरवर्ल्ड डॉन के रूप में दिखेंगे। कहा जा रहा है कि ’’डॉन’’ की दोनों सीरीज में प्रियंका चोप़डा थीं, लेकिन ’’डॉन-३’’ में वह नहीं दिखाई देंगी। बताया जा रहा है कि ’’डॉन-३’’ में शाहरुख के साथ एक नई ऐक्ट्रेस काम करेगी। इस बारे में प्रड्यूसर रितेश सिधवानी ने बताया कि दीपिका ’’डॉन-३’’ का हिस्सा नहीं हैं। हालांकि फिल्म में प्रियंका के होने पर जवाब देने से रितेश बचते दिखाई दिए। कहा जा रहा है कि मेकर्स ’’डॉन-३’’ के जरिए एक नया चेहरा बॉलिवुड में लॉन्च करने के बारे में सोच रहे हैं। बताया जाता है कि इस बार फिल्म दुबई और अबू धाबी में शूट होगी।

About The Author: Dakshin Bharat